खाटूश्याम मंदिर में मीरा ने मनाया फागोत्सव

www.daylife.page

भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा से जुडी महिलाओ ने बुधवार को खाटूश्याम मंदिर में फागोत्सव मनाया। चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने बताया कि स्नेहलता धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद् कमिश्नर दुर्गा कुमारी द्वारा गीत गाये गयें। इस दौरान मंजु पोखरना,निशा सोनी, हेमन्त आंचलिया, अशोक पोखरना,शकुंतला बोहरा, उमा लोढ़ा, सुधा बियाणी, बसंता डांगी, पवन जीरावला, उषा बियाणी, उषा डोसी, सुशीला चैधरी, सुधा बुलिया, अर्चना सोनी, मंजु बापना, मंजु खटवड़, चन्द्रकांता नैनावटी, रीटा गोयल, कविता नाटा, सरोज दाधीच, विजया चैधरी, कला कुदाल, विमला रांका, उषा अग्रवाल, पार्वती लढ़ा, लीला राठी, भगवती गगड़, सुशीला छाजेड़, चित्रा बदलानी, संतोष लोढ़ा, लाड रांका, विजयलक्ष्मी बोहरा, पुष्पा पामेचा, मंजु लोढ़ा सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी।