भीलवाड़ा। बिजौलियॉ कस्बे निवासी कांवलिया परिवार की बेटी ’’बोधि टेलर’’ ने महज 3.9 वर्ष की छोटी उम्र में 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिज्ञा प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर ’सबसे कम समय में राष्ट्रीय प्रतिज्ञा अंग्रेजी में बोलकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में इंडियन वर्ल्ड एवं एम्बेसडर ऑफ पैट्रियोटिज्म में अपना नाम दर्ज कराकर देश का नाम गौरवान्वित किया है।
पोने चार साल की बेटी बनी राष्ट्रीय प्रतिज्ञा प्रतिस्पर्धा विनर
www.daylife.page