www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शुक्रवार अलसुबह शहर के प्रमुख चैराहों व स्थानों का दौरा कर साफ-सफाई, सीवरेज, ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को साफ सफाई रखने व इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
मोदी ने शहर में चल रहे सीवरेज कार्यो का निरीक्षण आरयूआईडीपी के अधिकारियों को शेष कार्य को जल्द पूरा करने के साथ ही शहर के गांधी सागर तालाब के सौंदर्यीकरण करने के लिये भी नगर परिषद को भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान एडीएम (सिटी) एनके राजोरा, एडिशनल एसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।