प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेडा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान राजस्व मंत्री ने आमजन को योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर जनसुनवाई भी की। सिलिकोसिस पीड़ितों एवं आश्रितों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान करेड़ा उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।