शहर मे घुम रहे आवारा जानवरों को कायन हाउस पहुॅचाया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। सडक सुरक्षा पखवाडे के चैथे दिन नगर परिषद, यातायात पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे श्रीमती दुर्गा कुमारी आयुक्त नगर परिषद, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी, के नैतृत्व मे सहायक अभियंता संजय पोखरणा एवं उनकी टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों से 50 आवारा जानवरों को पकड़कर गाड़ी से जमना विहार कायन हाउस पहुचाया। इस दौरान सुश्री मेघना त्रिपाठी, प्रभारी यातायात पुलिस सहित कई उपस्थित थे।