सहकार भारती ने मनाया अमृत उत्सव

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सहकार भारती के तत्वावधान में शुक्रवार को 75वां स्वराज अमृत उत्सव पंचवटी स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर मनाया गया। इस दौरान छीतर मल लड्ढा, चेतन पारीक, कवि रामनिवास रोनी राज, दुर्गा लाल सोनी, सुरेंद्र व्यास, पवन पारीक सहित कई उपस्थित थे।