www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम के वार्ड 17, 18 के मध्य शास्त्री नगर थाना सर्किल पर कॉलोनी की तरफ जाने के रास्ते एवं महिला स्नानघर के पास दुकानों के रूप में बढ़ता अतिक्रमण एवं सड़क पर लोगों ने कचरा डिपो बना रखा है, जहाँ आवारा पशु भी विचरण करते मिल जायेंगे। इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने सम्बंधित विभागों से मांग कर इन्हें अविलम्ब हटाने की मांग की है।
स्थानीय मजदूर नेता मोहन लाल पारीक के नेतृत्व में जमा काफी लोगों ने सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने, अतिक्रमण के कारण महिलास्नान घर रास्ता भी रुका हुआ है जिससे शोकाकुल महिलाओं को यहाँ स्नान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने मांग की है कि स्नान घर को भी शीघ्र चालू किया जाये। साथ ही सड़क पर बन रहे कचरा डिपो को तुरंत हटाया जाए ताकि स्थानीय एवं राहगीर लोगों को आवारा पशुओं की मार का शिकार न होना पड़े। लोगों ने दिन भर आवारा गायों के विचरण पर भी लगाम लगाने की मांग की।