संघर्ष के लिए अब हम सब एकजुट
मांगे नहीं मानी तो संयुक्त एकता मंच के बैनर तले होगा बड़ा आंदोलन
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेश के 45 हजार बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों के लिए प्रभावी आंदोलन की रणनीति तय करने हेतु जयपुर में बिजली निगम मे कार्यरत सभी प्रमुख संगठन इंटक, बीएमएस, एटक, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन, सीटू, पावर इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान एवं ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन के पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित हुई जिसमें तय किया गया कि बिजली कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा एवं लंबित मांगो पूर्ती हेतु सभी संगठन आपसी भेदभाव छोड़ कर एक संयुक्त मंच के माध्यम से साझा आंदोलन करेंगे जिसका नाम राजस्थान विद्युत कर्मचारी संयुक्त एकता मंच होगा।
बैठक में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण, ग्रेड पे, हार्ड ड्यूटी भत्ता, मुफ्त बिजली, पदोन्नति, निजीकरण एवं पदनाम परिवर्तन जैसी विभिन्न मांगों को शामिल करते हुए 11सूत्रीय मांग पत्र बनाया गया। बैठक मे तय किया गया कि आगामी 2 फ़रवरी को संयुक्त एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं विद्युत प्रबंधन को ज्ञापन दिया जावेगा एवं प्रबंधन द्वारा संयुक्त एकता मंच से वार्ता कर सभी लंबित मांगों की पूर्ती नहीं की तो सभी यूनियन मिलकर संयुक्त एकता मंच के बैनर तले प्रदेशव्यापी विशाल आंदोलन करेंगे।
बैठक मे इंटक से बजरंग लाल मीना, बीएमएस से हरगोविंद शर्मा, एटक से केशव व्यास, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन से पृथ्वीराज गुर्जर, सीटू से किशोर सिंह इंजिनियर एसोसिएशन से हेमंत मीना इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति से रामकेश मीना, आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फ़ेडरेशन इंटक से मोहम्मद युसूफ कुरैशी सहित अवधेश शर्मा, श्रीदत्त जोशी, कैलाश सैनी, आर के मीना, संदीप सहगल, गोविन्द पालीवाल सहित कई श्रमिक नेता मौजूद रहे।