भीलवाड़ा। रामपुरा आगुचा भूमिगत खान के रेस्क्यू रूम आरआरआरटी में खान सुरक्षा महानिदेशालय अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि खान सुरक्षा उपनिदेशक अजमेर क्षेत्र सुरजीत कटेवा एवं इकाई प्रमुख संजय कुमार शर्मा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में खान प्रबंधक सचिन देशमुख, आगुचा खान मजदूर संघ के महामंत्री एम.के.सोनी, प्रशासन प्रमुख निशांत एन और सुरक्षा प्रमुख विजय कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में टॉम्स जोसफ, नरहरि, डॉक्टर दीपक गौतम एवं डॉक्टर चन्दन शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन रामपुरा आगुचा खान के रेस्क्यू प्रमुख वेदांत कृष्णा तिवारी ने किया।