प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज की टीम को हराया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साँभर लेक में राजस्थान विष्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाईनल मैच राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साँभर लेक व लक्ष्मी बधाला कॉलेज, गोविन्दगढ के बीच तथा महारानी कॉलेज जयपुर व बियानी कॉलेज जयपुर के बीच खेला गया। फाईनल मैच राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय व महारानी कॉलेज जयपुर के बीच हुआ जिसमें राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साँभर की टीम 10-8 से विजेता रही।
प्रतियोगिता के उपरान्त विजेता टीम के खिलाडियों को ट्राफी व स्वर्ण पदक तथा उपविजेता टीम के खिलाडियों को ट्राफी व रजत पदक देकर पुरस्कृत किया गया। डॉ. सुरेष कुमार शर्मा, ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानप्रकाष दायमा की अध्यक्षता मे किया गया। मुख्य अतिथि सद्संस्कार समिति, साँभर लेक के प्रणेता योगी रमणनाथ जी रहें।
विषिष्ठ अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक, राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. कैलाष शर्मा विष्वविद्यालय के प्रतिनिधि, डॉ. डी. सी. डुडी, छात्रसंध अध्यक्ष रामेष्वर लाल चौधरी ने मंच की शोभा बढाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानप्रकाष दायमा ने पर्यवेक्षक, सभी निर्णायकगण, टीम मेनेजर, कोच व खेल प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह राठौड व खिलाडियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया एवं विजेता टीम को बधाई दी।