अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर लोहानी का होगा सम्मान
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। अजमेर में स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह "ख्वाजा गरीब नवाज" के 810 वें उर्स पर अजमेर में लोहानी न्यूज़ सर्विस मनोहरपुर के संचालक व पत्रकार जाफ़र लोहानी को सम्मानित किया जाएगा। 

अजमेर के उमर फारूक ने बताया कि कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करने वाले व वलियों के खिदमतगार होने पर लोहानी को यह सम्मान दिया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को चढ़ेगा झंडा,1 फरवरी को संदल की रस्म की जाएगी अदा, 3 फरवरी को बॉलीवुड की चादर होगी पेश, वहीं 2 या 3 फरवरी से शुरू होगी उर्स की विधिवत शुरुआत।