सांभर में भक्तावर मल टाक विश्राम गृह में रैन बसेरा को शिफ्ट किया

पालिका प्रशासन ने अम्बेडकर भवन से रैन बसेरा को शिफ्ट किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित व सांभर नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामगोपाल टांक की ओर से अपने पिता भक्तावर मल टाक की स्मृति में रोडवेज बस स्टेण्ड पर वर्ष 1989 में बनवाये गये विश्राम गृह को पालिका प्रशासन की अोर से अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। इस रैन बसेरा में महिलाओं व पुरूषों के लिये दो खण्डों में ठहरने की व्यवस्था की गयी है, जहां पर बेसहारा लोग ठण्ड में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। 

ईओ शिवराज कृष्णा व चेयरमेन बालकिशन जांगिड़ ने बताया कि रैन बसेरा में पर्याप्त रजाई-गद्दे का इंतजाम किया गया है, तथा इसके लिये पालिका की ओर से खास ध्यान रखा गया है। बता दें कि पूर्व में पालिका प्रशासन की ओर से दरबार स्कूल रोड के नजदीक सार्वजनिक अम्बेडकर भवन में रैन बसेरा बनाया गया था, लेकिन अपर िजला एवं सैशन न्यायाधीश बृजेश कुमार की ओर से रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करने के दौरान उक्त स्थल को उपयुक्त नहीं बताते हुये बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन के आसपास ऐसी जगहों पर रैन बसेरा लगाने के निर्देश प्रदान किये गये जहां पर बेसहारा लोगों की आसानी से नजर पड़ सके और ऐसे लोग ठण्ड से बचने के लिये रात्रि विश्राम कर सके। पालिका प्रशासन को दिये गये निर्देश की अनुपालना में मंगलवार को पालिका प्रशासन की ओर से रैन बसेरा को उक्त जगह से हटाकर रोडवेज बस स्टेण्ड पर बनवाये गये विश्राम स्थल पर नये सिरे से स्थापित किया गया।