स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए समिति सम्मान

www.daylife.page

भीलवाडा। युवा जनहित सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर परिषद् भीलवाड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते बताया कि सहायक अभियन्ता, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के प्रभारी पुष्पेन्द्र बैरागी व कनिष्ठ सहायक राहुल न्याती द्वारा समिति के पंडित चांदमल जोशी एवं कय्युम मोहम्मद सक्का को स्वच्छता अभियान एवं समाजहित की भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।