www.daylife.page
मुंबई। सोनी सब के शो ‘सब सतरंगी’ में अपने किरदार के बारे में मोहित कुमार से की गयी बातचीत पढ़िएगा उन्हीं की जुबानी :
सोनी सब के शो ‘सब सतरंगी’ से जुड़कर कैसा लग रहा है?
सपने जैसा लग रहा है। यह सोनी सब के साथ मेरा पहला प्रोजेक्टो है और मैं अपने शो ‘सब सतरंगी’ से एक यादगार अनुभव की उम्मीनद कर रहा हूँ। यह मेरे सीखने का समय है और बतौर कलाकार, मैं इससे बेहतर कुछ नहीं चाह सकता था। इससे मुझे अपने स्किल्स में गहराई तक जाने, उन्हेंत मजबूती देने और एक नये किरदार के पहलू दिखाने का मौका मिल रहा है। सोनी सब हमेशा से अपने हल्केा-फुल्के् अंदाज वाले कंटेन्टर के कारण दर्शकों के लिये एक खास ठिकाना रहा है और मुझे यकीन है कि हमारा शो उस भावना को और भी मजबूत बनाएगा और दर्शकों को खुशी देगा। एक टीम के रूप में हम अपनी सबसे बढ़िया कोशिश कर रहे हैं और मुझे आशा है कि ‘सब सतरंगी’ में वह स्क्री न पर झलकेगी। बाकी प्रभु की इच्छास।
अपने किरदार के बारे में कुछ बताइये। उसकी कौन सी बात आपको सबसे अच्छीत लग रही है?
जब मुझे मेरे किरदार और आने वाली स्टोबरीलाइन के बारे में बताया गया, तब मैं सरप्राइज्डह था और बहुत रोमांचित भी। यह एक खास मौका है, जिसमें एक शो मुझे ऐसा किरदार निभाने दे रहा है, जो बहुत कम मिलता है, वह प्यािर करने वाला और लोगों की अच्छाैई पर यकीन करने वाला है। इससे मुझे एक कलाकार के तौर पर मनु के साथ बारीकियों को जानने और प्रयोग करने में मदद मिल रही है। कलाकार होने के नाते हम हमेशा ऐसा किरदार निभाने की कोशिश में रहते हैं, जो आमतौर पर देखे जाने वाले किरदारों से हटकर हों। मनु ऐसा ही एक रोल है और मैं ‘सब सतरंगी’ में इसे निभाकर बहुत खुश हूँ।
इस शो की शूटिंग का आपका अब तक का अनुभव कैसा रहा? क्याए आपको इस शो के दूसरे कलाकारों से मिलने और जुड़ने का मौका मिला?
सेट पर मेरी ऑन-स्क्रीान फैमिली के साथ शूटिंग का अनुभव बेहतरीन रहा है। शो में मेरे किरदार का परिवार उसे बहुत प्यापर करने वाला है और ऐसा होना तो हमेशा ही अच्छाट रहता है। वे बहुत मददगार और सहयोगी हैं और हम एक-दूसरे को जान रहे हैं। हमारे बीच एक अच्छाो रिश्ताअ है और शो की शूटिंग में हमारा समय शानदार तरीके से बीतता है। हम अपने किरदार निभाने का मजा लेते हैं और कुछ यादगार देने का वादा करते हैं।
‘सब सतरंगी’ अभी प्रसारित हो रहे दूसरे शोज से अलग कैसे है?
दर्शकों के लिये ‘सब सतरंगी’ ताजी हवा के झोंके जैसा होगा। इसकी कहानी दर्शकों द्वारा टेलीविजन पर अब तक देखी गई कहानियों से बहुत अलग है। यह निश्चित रूप से उनके दिल को छूएगा, क्योंमकि यह असल, बेबाक और कुछ ऐसा है, जो अपनी सादगी के कारण दर्शकों से जुड़ेगा।
अपने रोल के लिये आप कैसे तैयारी कर रहे है?
मनु का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, क्योंेकि वह मेरे पिता से मिलता-जुलता है। ब्रीफिंग सेशंस के दौरान जब मैंने धीरे-धीरे अपने किरदार को समझना शुरू किया, तब मेरे दिमाग में मेरे पिता के विचार आने लगे। एक तरह से मेरे लिये यह सौभाग्यी है कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है, जो मेरे पिता जैसा है। मुझे लगता है कि मनु का किरदार मेरी किस्मात में था, क्योंाकि मैं बचपन से ही मेरे पिता के तौर-तरीके अपनाना चाहता था। मनु के साथ मेरा पूरा फोकस एक्सें ट को सीखने, सही बॉडी लैंग्वेयज को समझने और उसे जितना संभव हो, असली बनाने पर है। मैंने अपने किरदार पर बहुत मेहनत की है और मुझे उम्मीसद है कि मेरे प्रशंसक मनु को स्क्री न पर देखना पसंद करेंगे।
आपके हिसाब से ‘सब सतरंगी’ से दर्शकों को क्या मिलेगा?
मेरा मानना है कि मनु हर माँ का चहेता बेटा बनेगा। उसका किरदार जल्दी् ही दर्शकों का मन मोह लेगा और मुझे यकीन है कि भारतीय माताएं वैसा ही बेटा चाहने लगेंगी। वह ऐसा किरदार होगा, जिसे देखकर हर माँ कहेगी कि “बेटा हो तो ऐसा हो’’। मनु की सौम्याता से लोगों को प्या र हो जाएगा और वे उसकी सादगी से जुड़ जाएंगे। मैं इसका मजा ले रहा हूँ और आपको आश्व’स्तु कर सकता हूँ कि मनु दिलों को जीतने के लिये आया है।
आपके प्रशंसकों के लिये कोई संदेश?
मुझे लगातार अपना खूब सारा प्या र और समर्थन देने के लिये मैं अपने प्रशंसकों को धन्यकवाद देता हूँ। मैं वादा कर सकता हूँ कि ‘सब सतरंगी’ को लेकर जो इंतजार करना पड़ा है, उसकी पूरी भरपाई होगी और मैं भरोसा दिला सकता हूँ कि इस शो में मनु का सफर भावनाओं की रोलर-कोस्टतर राइड होगा और नये आयामों तथा चालों से मनोरंजन बढ़ता चला जाएगा। तो सोनी सब देखते रहिये और और इस अतरंगी फैमिली की पागलपंती में शामिल हो जाइये, जो जल्दीच ही आपकी स्क्रीोन पर आने वाली है।