जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निमडावाली नायन में अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत झाबरमल कलवानिया को श्रीमती घोठी देवी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दे रहे अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया। साथ ही ओम चौधरी फाउंडर प्रेसिडेंट व डायरेक्टर श्रीमती घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसाइटी राड़ावास/प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान/जिलाध्यक्ष, प्रभारी जयुपर संभाग ओबीसी महासभा राजस्थान/जयपुर जिलाध्यक्ष जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन राजस्थान ने अंजली गोरा को पुष्प गुच्छ और श्रीमती घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसाइटी राड़ावास सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सोसायटी संरक्षक व ओबीसी महासभा राजस्थान जयपुर ग्रामीण प्रभारी रामपाल यादव ने कहा की कलवानिया जैसे युवा शिक्षाविदों के अथक प्रयासों से समाज का निर्माण हो रहा है।
सोसायटी के फाउंडर व निदेशक/प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज/ओबीसी महासभा में जयपुर संभाग प्रभारी व जयपुर जिलाध्यक्ष/जस्टिस फॉर छाबड़ा जिलाध्यक्ष ओम चौधरी ने कहा कि समाज के युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है और एक ईमानदार अध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा देता है।
इस उपलक्ष पर वीडिओ शंकर डोडवाडिया अध्यक्ष शाहपुरा विधानसभा ओबीसी महासभा राजस्थान,संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक सूरजमल जाट,रामसिंह जाट, कमलेश कुमार सैनी,अमरसिंह प्रजापत,सोसाईटी के सदस्य व ओबीसी महासभा हनुतीया ग्राम अध्यक्ष गंगासहाय निठारवाल आदि उपस्थित रहे।