भीलवाड़ा। वी क्लब गोरव द्वारा कांवा खेड़ा कच्ची बस्ती में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को मौजे, मिठाई बिस्किट व मास्क वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष मंजु बापना, उपाध्यक्ष उषा बिहानी, ममता सिंहा, रेखा बिहानी, प्रीति बिहानी, निशा मूंदड़ा सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी।
वी क्लब गोरव द्वारा मौजे, मिठाई, बिस्किट वितरित
www.daylife.page