गोपाल बांगड बने भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष

राजस्थान गौसेवा समिति की बैठक आयोजित


www.daylife.page

भीलवाड़ा। राजस्थान गौसेवा समिति शाखा भीलवाड़ा से जुडी जिले भर की गौशालाओ के पदाधिकारियो की बैठक रविवार को आटूण स्थित सुरभि गौशाला परिसर में महंत श्रीमोहन शरण महाराज, महंत श्रीलाला जी महाराज एवं समिति के सरंक्षक गौभक्त अशोक कोठारी के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजस्थान गौसेवा समिति शाखा भीलवाड़ा की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नये जिलाध्यक्ष पद पर जिला कलेक्ट्रेट मे कार्यरत गोपाल बांगड को चुना गया। इससे पूर्व पदाधिकारियो ने गौमाता का पूजन किया। 

बांगड़ द्वारा राज्य सरकार द्वारा गौशालाओ को दी जा रही सहायता एवं नंदीशाला बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। गौशाला संचालको ने अपने-अपने अनुभव एवं समस्याओं पर विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही गौ सेवा समिति के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। समस्त महाजन ट्रस्ट मुम्बई की और से गौशालाओ में एवं चारागाह भूमि पर से सफाई कराने हेतु जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इस अवसर पर समिति के पंकज अग्रवाल, अमित काबरा, अनिल सोनी, विवेक कुमार, सुरेश कुमार पंडित, प्रकाश चपलोत जैन, रणजीत सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह चपलोत सहित कई गौशाला संचालक उपस्थित थे।