सांभर में ग्रेट व्हाइट पेलिकन की चोंच में लगी गंभीर चोट

काचरोदा नर्सरी में चल रहा है इलाज

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर-नलियासर के पास एक विशालकाय पक्षी ग्रेट व्हाईट पेलिकन की चोंच में गंभीर चोट लगने के कारण घायल अवस्था में मिला है, जिसका वन विभाग की काचरोदा नर्सरी में उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्था डबल्यूसीओ के लोग यहां पर पहुंचे। बताया गया कि इस पक्षी की अज्ञात कारणों से चोंच पर गहरी चोट के निशान थे, अत्यधिक पीड़ा के कारण वह उड़ान नहीं भर पा रहा था। टीम के लोगों ने काचरोदा नर्सरी में तैनात वन विभाग के श्रीश्याम शर्मा को भी इसकी सूचना दी। ड

ब्ल्यूसीओ के ओमप्रकाश सैन ने बताया कि नलियासर डेम के पास पहले भी पक्षियों के शिकार करने की जानकारी उनको मिली थी, उन्हें अंदेशा है कि इस पक्षी का भी किसी ने शिकार करने का प्रयास किया हो, लेकिन वे उसमें पूरी तरह सफल नहीं हो सके। इस संस्था की ओर से जलीय पक्षियों के शिकार को रोकने के लिये प्रभावी कदम भी उठाया जाना बताया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी राजसिंेह शेखावत ने बताया कि फिलहाल पक्षी सही सलामत है, लेकिन अभी पूरी तरह से उड़ने की स्थिति में नहीं है, प्रोपर इलाज किया जा रहा है। बता दें कि उक्त पक्षी जो कि युरोपीय देशों से एशिया व अफ्रीका देशों तक प्रवास करता है और मछलियां इसका पसंदीदा आहार है। घायल पक्षी के रैस्क्यू के दौरान संस्था के मोहित शर्मा, मनीष कुमार, रोशन कुमावत ने भी सक्रिय भूमिका अदा की।