जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के मुद्दे उठाये

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो से सम्बंधित मुद्दे उठाए। उन्होंने राजस्थान में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत लाये गए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और संवितरित धन का ब्योरा, योजना के अंतर्गत राजस्थान हेतु जिला स्तर तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पंजीकृत उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या एवं ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों से भागीदारी बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, क्या महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए विशेष प्रावधानों से सम्बंधित सवाल पूछे।

सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने जवाब दिया कि विश्व बैंक सहाय्यित औद्योगिक मूल्य संवर्धन हेतु कौशल सुदृढ़ीकरण (स्ट्राइव) योजना में 29 निजी आईटीआइज सहित 426 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआइज) का चयन किया है। स्ट्राइव योजना के तहत राजस्थान के 14 सरकारी आईटीआइज को 9.52 करोड़ रूपये संवितरित किए गये है।

राज्य में मौजूदा सरकारी आईटीआइज को मॉडल आईटीआई में उन्नयित करने का कार्य आरंभ किया गया है, माना जाता है कि यह सर्वाेत्तम अभ्यास, कुशल तथा उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदायगी और स्थायी एवं प्रभावी उद्योग संबंध प्रदर्शित करने वाले संस्थान के रूप में विकसित होगी। मौजूदा सरकारी आईटीआई का मॉडल आईटीआई में उन्नयन केन्द्रीय हिस्सा के तहत राजस्थान के आईटीआई उदयपुर को 3.15 करोड़ रूपये जारी किए गए है।

केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत राजस्थान के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 4,540 नामांकित अभ्यर्थी है जिनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1,074 है। स्ट्राइव योजना के तहत, आईटीआइज को कुल नामांकन तथा महिलाओं की भागीदारी दोनों को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। महिला नामांकन में वृद्धि एक मुख्य संकेतक के रूप में निधि संवितरण से संबंधित है।