भीलवाड़ा। जैन कॉन्फ्रेंस जैसी संस्थाओ की जैन समाज की प्रगति और जिन शासन की प्रभावना में अहम भूमिका है। इस तरह की संस्थाओं से जुड़कर भगवान महावीर के सन्देश को जन-जन तक पहुचाया जा सकता है। ये विचार शनिवार को भीलवाड़ा आरके कालोनी के अरिहन्त भवन में आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि डॉ समकित मुनि म.सा ओर महासाध्वी मधुकंवर म.सा. ने दर्शनों के लिए पहुचे आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की राजस्थान प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल से धर्मचर्चा में कही। इस मौके पर भावन्त मुनि, साध्वी प्रतिभा और साध्वी चिन्तन का भी सानिध्य मिला। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र पगारिया, शांतिलाल खमेसरा, श्रीमती निर्मला सिंघवी, लादूलाल छाजेड़ आदि भी मौजूद थे।
जैन समाज की प्रगति में जैन कॉन्फ्रेंस की भूमिका अहम
www.daylife.page