एमवे इंडिया भारत के उन युवाओं और महिलाओं को लक्षित किया, जो फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति उत्साही भी हैं
www.daylife.page
नई दिल्ली। लोगों को बेहतर स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने हाल ही में सामुदायिक निर्माण पहल स्कल्प्ट स्टूडियो बाई न्यूट्रीलाइट को लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं और महिलाओं के बीच फिटनेस एवं स्वास्थ्य समुदाय निर्माण को बढ़ावा देना है। उत्तर भारत के बाजार से शुरू करते हुए यह शुरुआत फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के बीच स्वास्थ्य का समर्थन करने पर एमवे इंडिया के फोकस के अनुरूप है, ताकि उनके फिटनेस लक्ष्यों को सही पोषण मार्गदर्शन के साथ बनाए रखने में सहयोग किया जा सके।
स्कल्प्ट स्टूडियो के माध्यम से एमवे इंडिया वर्चुअल सत्रों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा, जिसका उद्देश्य हेल्थ सप्लिमेंट्स द्वारा समर्थित पोषण का लाभ उठाने और एक फिट व स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने का सर्वोत्तम तरीका प्रदर्शित करना है। कार्यक्रम को 30 दिनों में ही शरीर को एक ज्यादा फिट और स्वस्थ शरीर में परिवर्तित करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। पहल के एक हिस्से के रूप में एमवे डायरेक्ट सेलर्स और उनके ग्राहक एक-एक करके सप्लिमेंटेशन संबंधी परामर्श और पोषण विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन की गई एक अनुकूलित आहार योजना का अपने घर के आराम में लाभ उठा सकते हैं। डायरेक्ट सेलर्स और उनके ग्राहकों के बीच मार्गदर्शन और उत्साह को बढ़ाने के लिए एमवे इंडिया ने चार प्रमुख महिला हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स को अपने साथ जोड़ा है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नॉर्थ एंड साउथ रीजन, गुरशरण चीमा ने कहा, इंडियन जर्नल ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के अनुसार वर्तमान में भारत में 13.5 करोड़ से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। लंबे समय तक घर में पड़े रहने और बदलती जीवन शैली के साथ वर्तमान परिदृश्य ने कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को जन्म दिया है। अपनी पहल स्कल्प्ट स्टूडियो बाई न्यूट्रीलाइट के माध्यम से हम सही पोषण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, जो इन फिटनेस कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करने के साथ साथ उनकी दैनिक पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लिमेंट्स द्वारा समर्थित भी है। एमवे इंडिया पोषण को केंद्र में रखते हुए समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों में निवेश करता रहा है। कार्यक्रमों के पहले सीजन के साथ हम 20,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ जुड़े और 1300 ऐसे लोगों को पंजीकृत किया, जो अपने शरीर को ट्रांसफॉर्म करने को लेकर गंभीर थे। हमें विश्वास है कि हम अपने दूसरे सीजन के साथ और अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने में सक्षम होंगे, जो जल्द ही लॉन्च होगा।
कार्यक्रम के पहले सीजन के दौरान टॉप 5 ट्रांसफॉर्मर्स की घोषणा की गई जिन्होंने हमारी #30DaysTransformation चुनौती जीती। हमने अपने मौजूदा ग्राहकों के साथ एक मजबूत उपभोक्ता आधार देखा, जिन्होंने स्कल्प्ट स्टूडियो बाई न्यूट्रीलाइट के सीजन 2 को जल्द से जल्द वापस लाने के पक्ष में मतदान किया। इसके अलावा एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन को बढावा देने और युवाओं व महिलाओं के बीच इष्टतम पोषण सामुदायिक निर्माण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई पहल की हैं। डिजिटलीकरण की लहर को अपनाते हुए एमवे ने इन पहलों को वर्चुअल बनाकर और जागरूकता फैलाने के लिए उपभोक्ताओं के एक बड़े समूह तक पहुंचाकर इनका विस्तार किया है।