आइस्पैल राजस्थान फोरम के मंच पर होप, हिस्ट्री एंड लिटरेचर पर गूगल मीट

www.daylife.page

जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, आइस्पैल राजस्थान फोरम के मंच पर होप, हिस्ट्री एंड लिटरेचर विषय पर असिटटेंट प्रोफेसर डाॅ. गोविन्द सारस्वत, डेगाना, अजमेर विश्वविद्यालय, अजमेर ने अति सवेंदनशील चर्चा की और बड़ी सहजता से आशावादी बने रहने की सलाह दी। इसे वर्चुअल तरीके से गूगल मीट प्लेटफार्म पर रात साढे सात बजे डाॅ. घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल और प्रोफेसर आफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ की मौजदूगी में शुरू किया गया। 

डॉ. शालिनी यादव, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कॉम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने कनवीनर की अहम भूमिका निभाई। श्रीमती कमलजीत यादव, प्रिंसिपल, सुबोध स्कूल, जयपुर ने प्रभावी तरीके से ज्ञानवर्धन करते हुए सेशन चेयर किया और जोधपुर के होटल मेनेमेंट इंस्टिट्यूट से असिंटटेंट प्रोफेसर, डाॅ विपुला माथुर ने प्रोग्राम को संजीदगी से आगे बढाया। विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर की असिंटटेंट प्रोफेसर हसीना कबीर ने सफलतापूर्वक इसे संचालित किया। आखिर में डाॅ. शालिनी यादव ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और हसीना कबीर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।