फसलों पर जमी बर्फ, ठण्ड का प्रकोप और बढा
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर क्षेत्र में विगत दाे रोज से लगातार ठण्ड का प्रकोप जारी है, ऐसे में खेतोें में काम करने वाले कृषकों के परिवारों के अलावा आमजन भी बुरी तरह से प्रभावित है। सांभर व आसपास के गांवों के खेतों में जबरदस्त पाला पड़ने से खेतों में उगी टमाटर, बैगन, मटर की फसलें झुलस कर करीब करीब पूरी तरह से नष्ट होना बताया जा रहा है।
ग्राम पंचायत तेजा का बास के किसान रामेश्वर लाल यादव से बात करने पर उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पाला पड़ने से टिण्डे की फसल भी खराब हो चुकी है, सब्जियां खराब होने से किसान मायूस है, इसकी वजह से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है, हालाकि गाजर की फसल इससे कम प्रभावित होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन सभी सब्जियों की फसलों पर सुबह बर्फ जमी हुयी थी, खेत में दूर तक बर्फ की हल्की चादर दिखायी दे रही थी। ग्राम पंचायत तेजा का बास के अधीन आने वाले भादरपुरा, ईरोलाव के खेतों में भी यही स्थिति बतायी जा रही है।
पूर्व सरपंच राजेन्द्र कुृमावत से बात करने पर बताया कि गेहूं की फसल को जो तापमान चाहिये उससे कम होने से भी फसल उत्पादन पर काफी प्रभाव होता है। ग्राम पंचायत काजीपुरा के गांव भूरोदिया की ढाणी के बालाराम कुमावत ने बताया कि सुबह जब उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो चारों और बर्फ की हल्की परत जमी हुयी थी, जिसकी वजह से खेतों फसलों के साथ उगने वाली खरपतवार पूरी तरह से नष्ट हो गयी है, यह पशुओं के चारे के लिये होता है। जानकारी करने पर बताया गया कि पाला पड़ने की स्थिति करीब तीन से चार दिनों तक रहती है, इसलिये अभी यह पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है कि ठण्ड का प्रकोप अभी और कम होगा या ज्यादा होगा।