6 आरोपियाें को गिरफ्तार किया, वारदात के लिये प्रयुक्त वाहन भी बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। नरायना में पिछले दिनों अज्ञात बदमाशों की ओर से घर में घुसकर हत्या कर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात लूटने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात के काम में लिया गया वाहन भी जप्त कर लिया गया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि नरायना में अभियुक्त गोपी खटीक का मकान परिवादी पांचूराम के मकान के सामने है, उसने पांचूराम व उसकी पत्नी सुरता देवी से 50 हजार रूपये उधार पूर्व में लिये हुये थे, चूूंकि पड़ाैसी होने के कारण पांचूराम जब भी कोई पैसे का लेनदेन करता अथवा बैंक जाता था तो अक्सर अभियुक्त गोपी खटीक को साथप लेकर जाता था, इसलिये उसे पता था कि उसके पास कितने रूपये व कितने सोने चांदी के जेवरात है।
अभियुक्त के मन में लालच आ गया और उसने वारदात करवाने के लिये बदमाशों से सम्पर्क किया। इस काम के लिये उसने अपने परिचित ग्राम मालेड़ा निवासी बाबूलाल जाट से सम्पर्क कर योजना में शामिल कर लिया और घटना कारित करवाने के िलये ओमप्रकाश जाट से उसके मकान की रैकी करवायी। इसके पश्चात ओमप्रकाश जाट ने अपने साथियों के साथ पूर्व नियोजित योजना के अनुसार 25 दिसम्बर की रात्रि को छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर परिवादी पांचूराम की पत्नी सुरतादेवी की निर्ममतापूर्वक हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराज जाट उम्र 22 साल, निवासी जाखड़ों की ढाणी तन बोराज, थाना जोबनेर, जिला जयपुर, मदनलाल पुत्र सुखाराम जाट उम्र 50 साल, निवासी डेहर की ढाणी, तन बनाथाला, थाना दांतारामगढ, जिला सीकर, ज्ञानचन्द उर्फ बच्चा पुत्र जगदीश जाट उम्र 22 साल, निवासी बाज्यावास, थाना दांतारामगढ, जिला सीकर, मुकेश कुमार पुत्र मालीराम ब्राह्मण उम्र 40 साल, निवासी बनाथाला, थाना दांतारामगढ, जिला सीकर, गाेपीराम पुत्र मोतीराम खटीक, उम्र 40 साल, निवासी खटीक मौहल्ला, आजाद चौक, थाना नरायना, जिला जयपुर व बाबूलाल पुत्र हनुमान जाट, उम्र 21 साल, निवासी मालेड़ा, थाना नरायना, जिला जयपुर को गिरफ्तार कर वारदात के काम में लिया गया चौपहिया वाहन भी जब्त किया है।
ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने यह भी बताया कि घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू तेजपाल सिंह, डिप्टी अशोक कुृमार चौहाान, सांभर डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह, आरपीएस शिप्रा राजावत के निकटतम सुपरविजन में एसएचओ नरायना हनुमान सहाय, थानाधिकारी रेनवाल हितेश कुमार, थानाधिकारी फुलेरा रघुवीर सिंह राठौड़ व अन्य पुलिस जाप्ता की विशेष टीम का गठन कर मामले का खुलासा करने के लिये खास निर्देश दिये गये थे। इसके लिये विभिन्न थानों से 22 पुलिसकर्मियों को भी वारदात का पता लगाने के लिये नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्ता पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर गहनता से अनुसंधान कर कीमती जेवरात व नगदी की बरादमगी की जायेगी।