जयपुर। होटल द ललित में विगत दिनों आयोजित इंडियन किड्स फैशन वीक प्रतियोगिता में शहर के शास्त्री नगर निवासी 4 वर्षीय मान्या माहेश्वरी ने फाइनल शो में स्थान प्राप्त किया है। मान्या के पिता पुनीत सोमानी ने बताया कि आईकेएफडब्ल्यू बच्चों को मॉडलिंग का प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाती है। फाइनल शो में टॉप 80 बच्चों में से मान्या का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में विख्यात फैशन डिजाइनर द्वारा बनाई गई ड्रेसों का प्रदर्शन किया गया।
इंडियन किड्स फैशन वीक शो का हिस्सा बनीं मान्या माहेश्वरी
www.daylife.page