नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी बैकिंग योजनाओं की जानकारी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आर बी आई के निर्देशानुसार नाबार्ड बैंक द्वारा एयू बैंक के तत्वावधान में धानोता पंचायत पंचायत समिति शाहपुरा में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।जिसमें एयू बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह ने उपस्थित लोगों को बैंकिंग योजनाओं, सरकार की अटल पेंशन योजना, बचत योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी।

ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान व जिलाध्यक्ष, प्रभारी जयपुर संभाग ओबीसी महासभा राजस्थान ने बैंक के डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में बताया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित लोगों की बैंकिंग जिज्ञासा को शांत किया। हरलाल बाज्या एयू बैंक मैनेजर हनुतपुरा ने कहा कि समय समय पर आरबीआई बैंक के निर्देशानुसार जन जागरूकता व आमजन में बैंकिंग योजनाओं से जोड़ने के लिए इस प्रकार के नाटक फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इस दौरान अरबी आई से पवन तिवाड़ी, त्रिभुवन गुप्ता, राकेश यादव,सुमेर सिंह, विनोद सैणा,अहमद खां,वर्षा सोखरीया व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।