रोडवेज के परिचालक ने पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया

www.daylife.page

घड़साना। नई मंडी घड़साना बीकानेर डिपो की बस आर जे- 7- 4893 बीकानेर से बठिंडा जाने वाली बस का परिचालक मुमताज खॉ को 1 माह पहले बस की सीट पर पड़ा पर्स मिला तो मुमताज परिचालक ने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें 15 सौ रुपए नकदी पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, सहित कई कागजात थे परिचालक ने आधार कार्ड की आईडी के अनुसार पर्स के मालिक का पता लगाया और पर्स के मालिक व मुकेदर खॉ गांव मलिकीयावाली घड़साना को बस स्टैंड पर बुलाकर उनका पर्स लौटाया। पर्स के मालीक मुकेदर खॉ ने परिचाल को काहा कि आपने पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। घड़साना बस स्टेण्ड पर खड़े यात्रियों ने भी परिचालक की साराहाना की।