भीलवाड़ा। अणुव्रत समिति शाहपुरा के तत्वावधान में रामनगर स्थित लार्ड स्वाध्याय भवन में सर्वधर्म सद्भावना समवाय का आयोजन किया गया ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र प्रभारी बीके संगीता बहन की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि सुरेश कुमार हरनावां सहवर्ती मुनि संबोध कुमार मेधांश के सानिध्य में आयोजित इस सर्वधर्म सद्भावना समवाय में वक्ताओं ने शाहपुरा के सांप्रदायिक सौहार्द की सराहना करते हुए अणुव्रत आंदोलन के सिद्धांतों को आत्मसात करने पर जोर दिया। इस अवसर पर हास्य कवि दिनेश बंटी, शंकरलाल तोषनीवाल, तेजपाल उपाध्याय,रामप्रसाद पारीक,गोपाल पंचोली,अखिल व्यास उपस्थित थें। सभी वक्ताओं को अणुव्रत साहित्य भेंट किया।
शाहपुरा में सर्वधर्म सद्भावना समवाय संगोष्ठी आयोजित
www.daylife.page