अधिशाषी अभियंता विशाल सक्सेना ने कहा कर्मचारी अपने कार्य को निष्ठा से करें
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से जाजै कला स्थित जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना व कर्मचारियों को साफा, माला व मिठाई खिलाकर सम्मान करते हुए हौसला अफजाई की।
कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार फील्ड में सेवाएं देने वाले अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना का सम्मान किया गया। मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, मंच के संयोजक रवि कुमार अग्रवाल व सर्व समाज के लोगों द्वारा अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान पुष्प वर्षा कर के सक्सेना का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर खटावलिया, समाजसेवी शरीफ कुरैशी, मंच के नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, लाखणी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रामगोपाल गंगावत व मंच के महामंत्री सदरू शाह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना व कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य करने पर कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
जलदाय विभाग के कर्मचारी रात दिन अपनी सेवा में लग कर जनता को नियमित रूप से पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना ने कहा कि शाहपुरा के लिए राज्य सरकार ने जलदाय विभाग को पानी के लिए विशेष पैकेज देकर जलदाय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहे हैं और जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व नगर पालिका पार्षद रवि कुमार अग्रवाल ने भविष्य में जलदाय विभाग द्वारा कभी भी शारीरिक श्रम व कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पड़ने पर जलदाय विभाग के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर परजलदाय विभाग के जेईएन पांचू राम सैनी, राम सिंह बडबडवाल सहित कर्मचारी मौजूद थे। मंच का संचालन सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर खटावलिया ने किया।