कोटपूतली से 2 माह पहले चुराई थी बाइक
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर/चंदवाजी। थाना पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त किया। जिसने वह बाइक 2 माह पहले कोटपूतली से चुराई थी।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर चल रही गस्त वह नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी, एएसआई रामस्वरूप सैनी, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद, हरलाल की टीम गठित करते हुए कठोर गस्त व नाकाबंदी करते हुए आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जिस पर टीम 28 नवंबर की शाम को चंदवाजी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर रही थी। तभी शाहपुरा से जयपुर जा रहे संदिग्ध युवक रुकने के लिए कहा तो वह बाइक को भगाने का प्रयास करने लगा। जिसका पीछा कर पकड़कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार सैनी उर्फ़ भोमा पुत्र अर्जुन लाल माली उम्र 23 साल निवासी आतेला शाहपुरा बताया।
बाइक के कागजात नहीं होने पर नंबर प्लेट के आधार पर रजिस्टर्ड मालिक का पता लगाया तो वह गलत निकला जांच करने पर उसका वास्तविक मालिक रमेश वाल्मीकि पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 15 खड़क रोड नारेड़ा पाया गया। पुलिस थाना कोटपूतली से जानकारी करने पर पता चला कि यह बाइक 1 अक्टूबर को चोरी हो गई थी जिसकी खड़ब निवासी सुनील ज्योतिषी ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर अभियुक्त विनोद सैनी को बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वह बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त पर पूर्व में पिछले 3 वर्षों से शाहपुरा, प्रागपुरा में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज है। आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।