विधायक नरपतसिंह राजवी ने विद्याधर नगर सेक्टर 8 में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया










www.daylife.page

जयपुर। स्वर्ण जयंती पार्क के पास विद्याधर नगर थान्तर्गत सेक्टर 8 में पुलिस चौकी का उदघाटन विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरपतसिंह राजवी, ग्रेटर नगम निगम की महापौर श्रीमती शील धाभाई, अभिमन्यु सिंह राजवी, क्षेत्रीय पार्षद भंवर लाल मालाकार, अनेक पार्षद, पुलिस विभाग के आला अधिकारी, थानाधिकारी, पुलिस बीट के अधिकारी, पुराना विधाधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल एवं काफी तादाद में भाजपा, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस क्षेत्र में चौकी स्थापित होने से स्थानीय लोगों को सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सकेगा जिसकी मांग क्षेत्रीय पार्षद ने विधायक नरपतसिंह राजवी से की और उन्होंने इसकी स्वीकृति प्रदान कर चौकी स्थापित करवाई।  इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने विधायक राजवी, पार्षद मालाकार का आभार व्यक्त किया।