वार्ड 79 में पार्षद राबिया बहन गुडएज के प्रयासों से साफ सफाई




www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की वार्ड 79 की पार्षद बहन राबिया गुडएज की मेहनत मशक्कत से जगह जगह सीवरेज लाइन के मैनहॉल की सफाई प्रगति पर किया जा रहा है। 

पार्षद राबिया बहन गुडएज ने निगम कर्मचारियों को ताकीद की है कि वे वार्ड 79 के नागरिकों का ध्यान रखते हुए जहाँ जरूर हो वह भी अविलम्ब सफाई, मैनहॉल की गन्दगी या बारे हुए मैनहॉल को तुरंत साफ कर नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। राबिया गुडएज ने वार्डवासियों को कहा है कि मेरे वार्ड में कहीं भी नगर निगम के कार्यों में यदि कोई कर्मचारी ध्यान नहीं देता है तो तुरंत मुझे सूचित करें ताकि समस्या का समाधान करने में हम सतर्क रहें।