कोविड-19 का आरटीपीसीआर टेस्ट किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) जयपुर जिला हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवंं सैशन न्यायाधीश) सांभर के निर्देशन में शुक्रवार को कोविड का आरटीपीसार टेस्ट किया गया। 

यह टेस्ट न्यायालय स्टाफ, वकीलों व उनके परिवारजनों के लिये किया गया। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा न्यायालय में उपस्थित हेतु वेक्सीन की डोज लगी होना आवश्यक कर रखा है, इसके अभाव में न्यायालय परिसर में किसी भी अधिवक्ता व पक्षकारान की उपस्थिति पर रोक हैं। कोविड आरटीपीसीआर की टीम में विजय मोर्य, रमेश चन्द्र लेब टेकनीशियन व खुशबू सैन सहित अनेक मौजूद रहे।