नई दिल्ली। भाई दूज सनातन धर्म में बेहद चाव से मनाया जाने वाला त्यौहार है, जो भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम देखते ही बन रही है। देश के कई बड़े नेताओं और प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने देश के अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से देशवासियों को भारी मात्रा में बधाइयाँ दी हैं। देशवासियों ने भी पोस्ट्स और कमेंट्स के माध्यम से बढ़-चढ़कर बधाई संदेश दिए हैं।
Arjun Munda : wishes on Bhai dooj Greetings to all the countrymen on the auspisous occasion of Bhai Dooj today, the festival that celebrates the unique bond between a brother & sister.
तेज प्रताप यादव : दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा करने की परंपरा है।
CMO Punjab : ‘Bhai Dooj’ highlights the special bond between a brother and a sister. Government of Punjab, led by Chief Minister Charanjit Singh Channi, wishes that everyone finds happiness and prosperity on this special day.
ओम बिरला : भाई-बहन के असीम स्नेह और प्रेम के पावन पर्व भाई दूज की सभी को शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे। आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ तथा मधुर बनाए।
स्वामी रामदेव : स्वार्थपूर्ण संबंधो से ऊपर उठकर सब सात्विक संबंधो में जिएं
भाई दूज के इस पावन पर्व पर ऐसी कामना है की सब भाई-बहनों का स्नेह श्री कृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा की तरह प्रगाढ़ हो ।
#भैया_दूज की सभी बहनों एवं मातृशक्ति को शुभकामनाएं।