विद्याधर नगर स्थित मदरसा फैज ए आम में
www.daylife.page
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित मदरसा फैज ए आम में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मदरसे में वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 38 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, प्रतियोगिता में 31 विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के 1 घंटे बाद रिजल्ट तैयार करके सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मदरसा सचिव सलीम मोहम्मद, मदरसा केशियर मोहम्मद इस्माइल, मदरसा स्टाफ से फोजिया गुल, शहनाज चौधरी, आबिदा बानो, फिरोज खान, जाकिर हुसैन, मौलाना एहतेशाम उपस्थित रहे। उर्दू शिक्षा सहयोगी जाकिर हुसैन में प्रोग्राम का संचालन किया व मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी पर प्रकाश डाला।