भीलवाड़ा। भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष एवं युको बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि सरकारी बैंको में एनपीए होना न तो बैंक कर्मचारियो की लापरवाही है न लोन लेने वाले उद्यमियों की, किन्ही परिस्थितियोवश ऐसे हो जाता है। उन्होने कहा कि सरकारी बैंको की काम करने की क्षमता दिनो दिन बढ रही है। ज्यादातर बैंको के एनपीए कम हो रहे है। आज भी सरकारी बैंको पर लोगो का भरोसा है। गोयल रविवार को मेवाड़ चेम्बर आफ काॅमर्स सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होने यह भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी गलत है। क्योकि यह मामला उच्चतम न्यायालय में पहले से ही विचाराधीन है। युको बैंक के बारे में उन्होने कहा कि बैंक का नेट प्रोफिट बढा है। बैंक के पीसीए से बाहर आ चुका है। वही एनपीए कम हो गये है। तथा रिकवरी बढ रही है, बैंक द्वारा इस वर्ष लाभांश देने के संबंध में उन्होेने कुछ नही कहा। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि सरकारी बैंको का मार्केट केपीटीलाईजेशन दिनो दिन बढ रहा है। सभी सरकारी बैंक आधुनिकता को प्रमुखता दे रहे है। इस अवसर पर मेवाड चेम्बर के महासचिव आरके जैन सहित कई उपस्थित थें।