जयपुर। जाने माने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्षद जयपुर नगर निगम ज़ाकिर खान ने दीपावली की छुट्टियों के दौरान महात्मा गाँधी की नगरी अहमदाबाद में विभिन्न दर्शनीय स्थलों का दौरा किया, जिनमें महात्मा गाँधी आश्रम, एशिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान, शाह आलम की दरगाह सहित अनेक मजार एवं मंदिरों में अपना समय गुजारा।
ज़ाकिर खान अपने आपको महात्मा गाँधी के आदर्शों से प्रभावित मानते हुए कहते हैं कि गाँधी आश्रम में जाने पर मुझे देशभक्त राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की यादों को देखने एवं समझने का मौका मिला। गाँधी जी जिन्होंने सत्य अहिंसा के सहारे देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्ति दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। गाँधी जी के विचार आज भी देश, दुनिया में सार्थक हैं। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान मैं एशिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान में गया जहाँ अनेक स्वतंत्रता सैनानियों सहित अनेक शख्सियतों की मगफिरत के लिए दुआएं की। इस अवसर पर जाने माने तीर्थ दरगाहों की भी जियारत कर देश, प्रदेश के लिए कोरोना महामारी से मुक्ति, आपसी सद्भाव और अमन चैन की दुआएं मांगी। उन्होंने कहा कि मुझे इस यात्रा से बहुत सुकून मिला।