सामाजिक बदलाव की पहल, लाडो की निकाली बिंदोरी

बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के वार्ड नं 15 बुनकर मोहल्ला निवासी फूलचंद नैनावत ने अपनी पुत्री कविता को घोड़ी पर बैठाकर सादगीपूर्ण तरीके से बिंदोरी निकालकर बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, अजय नैनावत, मुकेश नैनावत आदि ने कहा की संस्कारों से परिपूर्ण बिटीया दो घरों का मान बढ़ाती है इसलिए बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। लाडो के परिवारजन मालीराम, रामप्रसाद, संतोषकिशन, राजेश, राजू आदि ने बताया कि उनकी पुत्री कविता का विवाह सतीश के साथ रविवार को संपन्न होगा। बिंदोरी में मनोज, पप्पू, राज, सुनील, संदीप सहित परिवार जन मौजूद रहे।