कायस्थ बंधुओं ने चित्रगुप्त मंदिर में कलम की पूजा की
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर-नावां रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जयपुर के अध्यक्ष अरूण सक्सेना के सानिध्य मेें कायस्थ बंधुओं ने कलम की पूजा की तथा चित्रगुप्त भगवान की कथा का वाचन कर गुड़-चने का प्रतिमा को भोग लगाया गया। इस मौके पर जयपुर से आये पदाधिकारियों की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये शैलेश माथुर व राजीव श्रीवास्तव शॉल औढ़ाकर श्रीफल व स्मृति चिंह भेंट किया गया। इस मौके पर समाज के सचिव महेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, कल्पना माथुर, कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद माथुर, राजनारायण माथुर, युवा अधिवक्ता बिंदेश्वर राय माथुर, संजीव श्रीवास्तव, यशवर्धन राय माथुर, अरूण जौहरी सहित मौजूद समाज के अन्य सदस्यों को कायस्थ एकता की प्रतीक के लिये उनका भी अभिनन्दन किया गया।