आइस्पैल इंडिया के बैनर तले लेखिका रोशेल पोटकर का संवाद

www.daylife.page 

जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (आइस्पैल इंडिया) के मंच पर इकसठवें संडे साहित्यिक सतसंग में अवार्ड विनिंग पुस्तक पेपर असाइलम और बॉम्बे हैंगओवर्स की लेखिका रोशेल पोटकर ने हायकू और हायबन कैसे लिखें इस पर एक अति विशिष्ट संवाद किया। लेखिका ने बेहद सादगी और संजीदगी से अच्छे लेखन और आपसी सहयोग के लिए प्रेरित किया और सबको प्रोत्साहित करते हुए रिव्यू कल्चर को बढावा देने की बात पर जोर दिया। 

इसे वर्चुअल तरीके से जूम प्लेटफार्म पर चार बजे डाॅ. घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल और प्रोफेसर आफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ की देखरेख मे डॉ शालिनी यादव, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कॉम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने संचालित किया। डाॅ. के. एस. साराधाम्बाल, असिंटटेंट प्रोफेसर और हैड, अंग्रेजी विभाग, श्रीवासावी कालेज, तमिलनाडू ने सेशन में चेयर पर्सन की अहम भुमिका निभाई और छतीसगढ के जशपुरनगर से असिंटटेंट प्रोफेसर रिजवाना खातुन ने बेहतरीन एंकरिंग कर प्रोग्राम को सफल बनाया। डाॅ. अनुपमा, प्रेसीडेंट, आइस्पैल मौजूद रही और वाइस प्रेसिडेंट, आइस्पैल डाॅ. अशोक सचदेवा ने रिसोर्स पर्सन रोशेल पोटकर को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रमोद ढींगले, आइटी कोर्डिनेटर, आइस्पैल इंडिया के विशेष सहयोग से प्रोग्राम का समापन किया गया। अंततः डाॅ. शालिनी ने तहेदिल से सभी साहित्य प्रेमियों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रोग्राम को फेसबुक, यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया गया और जन टीवी पर भी प्रसारित किया गया।