भगवान गिरधर गोपाल को लगाया अन्नकुट प्रसादी का भोग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। देवयानी सरोवर के घाट पर स्थित प्राचीन गिरधर गोपाल मंदिर व नीलकंठ मंदिर में सामूहिक रूप से अन्नकुट प्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी राधाकृष्ण शुक्ला व योगेश शुक्ला की ओर से भगवान की प्रतिमाओं का भव्य श्रंगार कर मनमोहक झांकी सजायी गयी। सांध्यकालीन आरती में सैंकडा़ें भक्तों ने भाग लिया। देर रात्रि तक आने वाले श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी दी गयी। इस मौके पर पुजारी परिवार के सदस्य एडवोकेट नवलकिशोर शुक्ला, सर्वेश शुक्ला, कमल शुक्ला की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्था को अंजाम दिया गया।