पुलिस ने बर्थडे पार्टी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाली घटना का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
केटीएम पावर बाईक सहित दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा मय कारतूस के बरामद
ज़ाफर लोहानी
www.daylife.page
शाहपुरा/मनोहरपुर (जयपुर)। थाना इलाके के छाबड़ा खुर्द की इंदिरा कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में डांस करने की बात को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाली बारदात का पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में बारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त केटीएम पावर बाईक सहित दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा मय कारतूस आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है।
एएसपी रामकुमार कस्वां बारदात का खुलासा करते हुए बताया कि परिवादी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घर पर मेरे भाई के बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें डीजे चल रहा था। बाइक पर आए बदमाश आकर नाचने लगे एवं गाना बदलने के लिए कहा गाना नहीं बदलने के कारण बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए शाहपुर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह भाबरु थाना प्रभारी अतर सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नामजद कर मात्र 12 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी संदीप उर्फ कटरा एवं संजय जाट संदीप उर्फ कटरा की केटीएम बाइक पर गुलशन मीणा के घर पहुंचे यहां से गुलशन मीणा भी उनके साथ में हो गया आरोपी ने अपनी केटीएम बाइक को गुलशन मीणा के घर पर ही छोड़ कर वहां से गुलशन मीणा की प्लैटिना मोटरसाइकिल पर रवाना हो गए। जिनके कब्जे से बारदात में प्रयुक्त केटीएम पावर बाईक सहित दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा मय कारतूस आरोपियों के कब्जे से बरामद किये है। उक्त मामले में संदीप उर्फ कटरा पुत्र भागीरथ योगी उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना बहरोड़, गुलशन मीणा पुत्र जवाहर लाल उम्र 21 वर्ष निवासी छापुडा कलां, संजय जाट पुत्र रूडाराम उम्र 22 वर्ष निवासी निझर थाना शाहपुरा को गिरफ्तार किया है।