सेवादल प्रदेशाध्यक्ष शेखावत एवं विधायक जाट का स्वागत

www.daylife.page

भीलवाड़ा। ‘‘सेवादल चला गांव गली’’ सदस्यता कार्यक्रम के तहत सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत एवं माण्डल विधायक रामलाल जाट का सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया.गया। इस अवसर पर राजकुमार प्रजापत, गोपाल पारेता, कालु माली, सुरेश जाट, नारू जाट, रतनसिंह, लक्ष्मीलाल ईनाणी, महात्मा शर्मा, शहजाद अंसारी, राजू धोबी, कालू माली, कन्हैयालाल माली , बंटी बैरवा एवं शिव कुमार सहित कई सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।