जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के द्वारा खातेडी तकिया मोहल्ले में जुलूसे मोहम्मदी का फूलो के साथ इस्तकबाल किया।
मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के अध्यक्ष मोहम्मद अंसार ने बताया कि इस मुबारक मौके पर मुस्लिम यूथ फाउंडेशन एव मोहल्ले वासियों के सहयोग से छबील लगाई गई और तबरुख वितरित किया। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरुख खान ने बताया कि यह जुलूस मोती मस्जिद से रवाना होकर जामा मस्जिद से निकलकर खातेडी तकिया मोहल्ले से होते हुए काजी कॉलोनी में पहुंचकर वापस जामा मस्जिद में जाकर सलातो सलाम के साथ जुलूस का समापन हुआ।
इस मौके पर अकील, इमरान, आमीन, नदीम, शहजाद, शाहरुख, दिलशाद, रसीद आकिब, रिजवान, आबिद, नोशाद, फारुख, पप्पू, मोहसिन एवं समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।