जार, पत्रकार संघ एवं सोसायटी ने दिया ज्ञापन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। पत्रकारिता से जुड़े ब्लैक मेलिंग के एक प्रकरण के बाद पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों को परिवाद में रख जांच करने की मांग को लेकर शहर के तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों के बैनर तले शहर के तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को दिया। ज्ञापन में राजस्थान पत्रकार संघ, जिला पत्रकार संघ एवं भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी ने लिखा कि किसी एक घटना से समूचे पत्रकार जगत एवं पत्रकारों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करना उचित नहीं, किसी भी पत्रकार या संपादक का विज्ञापन मांगना खबर छापना मौलिक एवं व्यवसायिक अधिकार है, जिसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए।पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सभी पत्रकारों के मौलिक अधिकारों की रक्षा का आश्वासन दिया और उन्होंने पत्रकार संगठनों की मांग को उचित एवं जायज मानते हुए पत्रकारों के मामले में प्राप्त शिकायत को पहले परिवाद में रखने का आश्वासन दिया एसपी से मुलाकात के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह से मिला जिन्होंने आश्वासन दिया कि खबरों के आधार पर की गई शिकायत पर कोई परिवाद दर्ज नही किया जाएगा क्योंकि इसके लिए न्यायालय और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं उपलब्ध है उन्होंने विज्ञापन लेने में पत्रकारों को सावधानी बरतने की बात कही ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार प्रकाश चपलोत, शहजाद खान, नरेंद्र सिंह गोखरू, अशोक शर्मा, लोकेश तिवारी, अनिल राठी, कपिल शर्मा, प्रेम कुमार गढ़वाल, मुकेश राठी, पंकज पोरवाल, राजेंद्र शर्मा (गौरव रक्षक), बृजेश शर्मा, पुनीत चपलोत, गोविंद पायक, राज कुमार गोयल, दीपेश छिपा, देवेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र प्रताप सिंह हाडा, विजय शुक्ला, स्मिता भारद्वाज, राहुल गर्ग, शब्बीर पठान, सुरेश डोरिया सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।