जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एवं चिन्तक डॉ. एसएन सुब्बाराव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गहलोत बुधवार को बापूनगर स्थित विनोबा ज्ञान मंदिर पहुंचे और उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा बड़ी संख्या में गांधीवादी दर्शन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है। देश के युवाओं को लगातार अपने शिविरों के माध्यम से प्रेरणा देने वाले ऎसे महान् गांधीवादी विचारक और प्रेरक का निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।
गहलोत ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने जीवनपर्यन्त युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाई। विदेशों में भी जाकर वहां बसी नई पीढ़ी को देश के संस्कार, संस्कृति, अनेकता में एकता और भाईचारे से जोड़ने का कार्य किया। उनके शिविरों में आकर मुझे बेहद सुकून महसूस होता रहा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देशप्रेम, मानवता, इंसानियत, सत्य एवं अहिंसा के भावों से ओतप्रोत उनके प्रेरणागीत एवं विचार हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। हम सौभाग्यशाली हैं कि राजस्थान में उनका सानिध्य हमें लगातार मिलता रहा। प्रदेश की युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, गीतों एवं विचारों से हमेशा प्रेरणा लेती रहे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा उनके सम्पर्क में आए लाखों युवाओं, सहयोगियों एवं अनुयायियों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
राज्यपाल कलराज मिश्र की शोक संवेदना
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एस.एन. सुब्बाराव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जलदाय मंत्री ने डॉ. सुब्बाराव के निधन पर शोक जताया।
जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने शोक जताया
राजस्थान के जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी विचारक तथा अहिंसा और शांति के दूत भाईजी डॉ. एस. एन सुब्बाराव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सुब्बाराव ने बापू के संदेश और विचारों का सदैव अनुसरण करते हुए उनके माध्यम से देश में साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक कार्यों में प्रवृत्त करने के लिए देशभर में अनेक शिविर लगाए। उन्होंने युवा शक्ति को श्रम के प्रति निष्ठा और ‘सर्वधर्म समभाव‘ की प्रेरणा दी।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनके निधन से देश की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को चिर शांति और हम सभी को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।