भीलवाड़ा। जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा द्वारा हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ब्यावर एवं पुखराज कावडिया सुरत का साध्वी मैना कंवर के सानिध्य में माला एवं शाॅल पहनाकर सम्मान किया गया। मंच की अध्यक्षा शालू चपलोत ने बताया कि सिद्वार्थ मुनि की प्रेरणा से आगामी 09 व 10 नवम्बर को दो दिवसीय निशुल्क हस्तरेखा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मंच की सरोज चपलोत, सुमित्रा हिंगड, शीला सुराणा, आशा चपलोत, विजयलक्ष्मी हिंगड, खुशबू चपलोत, सविता, सीमा, पारस हिंगड, सुनील टुकलिया, रिखभ पिपाडा, एव चीनू चपलोत सहित कई सदस्याअें उपस्थित थी।
हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा का सम्मान
www.daylife.page