समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आउटडोर मरीज पहुंचे 700 पार

बुखार व डेंगू ने पसारे पैर, अस्पतालों में बेड फुल 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों मौसम परिवर्तन के साथ ही, बुखार, जुखाम सहित मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते मनोहरपुर में आउटडोर बढकर 700 के पार हो गया है।

जानकारी के अनुसार मामटोरी, नवलपुरा, प्रतापपुरा, शिकारपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बुखार व डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो का आंकड़ा प्रतिदिन बढता जा रहा है। चिकित्सालय में बेड फुल हो गए है। हालात यह है कई गांवों में घर-घर मे लोग खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित है।  मौसमी बीमारी के कहर के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़कर 700 के पार हो गया है। मौसमी बीमारी के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कई गांव में फागिंग का कार्य करवाया गया है।

अभी तक अधिकांश गांव में नहीं हुई फोगिंग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले कई गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। लेकिन अभी तक चिकित्सा विभाग ने अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव नही करवाया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

चिकित्सा प्रभारी कहते हैं 

मौसम परिवर्तन से वायरल, खासी,जुकाम, बुखार आदि मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ा है। जल्द ही कीटनाशक दवा एवं फोगिंग करा दी जाएगी।