स्पर्श वैल फेयर सोसायटी द्वारा कच्ची बस्ती के 200 बच्चों को पोषाहार

www.daylife.page

जयपुर। भारतीय बाल कल्याण परिषद राजस्थान शाखा एवं दी ब्रेकफास्ट रिवोल्यूशन के सहयोग के सौजन्य से स्पर्श वैल फेयर सोसायटी के द्वारा स्थानीय बाड देवरी कच्ची बस्ती में 200 बच्चों को पोषाहार वितरण गत माह से किया जा रहा है। 

परिषद अध्यक्ष जयश्री सिद्धा सचिव एल एन बागड द्वारा बताया गया कि नवरात्रा स्थापना के अवसर पर कच्ची बस्ती में दूसरे चरण के अन्तर्गत 200 बच्चो को पोषाहार बांटा गया तथा पोषाहार 6 माह तक परिषद द्वारा वितरण किया जायेगा। पोषाहार के डिब्बे में 30 पैकिट प्रति दिन के हिसाब से दिये जा ऱहे है, जिसमें पौष्टिक, विटामिन, प्रोटिन मिनरल्स, कैल्शियम युक्त पोषाहार दिया जा रहा है। गत माह 30 दिन का पोषाहार वितरण के बाद 7 बच्चे बस्ती में कुषोपण के शिकार मिले। परिषद द्वारा बच्चों के लिए विशाल मेडिकल कैम्प लगाकर बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। यह जानकारी समिति अध्यक्ष कुसुम, गोविन्द अग्रवाल ने देते हुए बताया कि संस्था द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डाक्टर परामर्श के लिये भी प्रेरित किया गया है।