पट्टों को लेकर 11 अक्टूबर को रा.नि.म. पंचायत संगठन का प्रदर्शन

 

www.daylife.page

जयपुर। हवा महल एवं सिविल लाईन जोन मे बसी कच्ची बस्तियों की आम सभा हुई जिसमें 1998 मे बसे निर्माण मजदूरों को पट्टे नहीं देने की बात कहीं गई बताई। इस बात के मद्देनज़र राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल पारीक ने कहा है कि जब गहलोत सरकार के एक जिम्मेदार स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जो जहां बसा है उनको निगम एवं सम्बंधित विभागों द्वारा आवासीय पट्टे प्रदान किये जायेंगे। ऐसे में यदि स्थानीय जन प्रतिनिधि जनता के बीच यह बात कहते हैं कि फलां व्यक्ति या अमुक कॉलोनी को पट्टे नहीं दिए जायेंगे तो राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन मजदूरों के हित में आवाज़ उठायेगा।              

राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब हम सबने यह निर्णय लिए है कि 11 अक्टूबर 2021 को प्रात: 9 बजे  शास्त्री नगर हाउसींग बोर्ड में बसे कच्ची बस्ती वासियों की ओर से धरना प्रर्र्शन किया जायेगा। जिसका स्थान शास्त्री नगर हाउसींग बोर्ड सब्जी मन्डी चोराहा मजदूरों की चोखटी पर जन विरोधी नीतियों की होली जलाकर एवं महापौर सीओ हेरिटेज को ज्ञापन दिया जायेगा।